जौनपुर। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे जलालपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोच लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में उ.नि. तारकेश्वर राय एवं हेड कांस्टेबल रमेश गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर सिरकोनी बाजार के पास से अभियुक्त रुपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी जमैथा, थाना जाफराबाद, जौनपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालपुर में मुकदमा संख्या 151/25, धारा 109(1)/324(4)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने पिकअप वाहन से पुलिस टीम को टक्कर मारी थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।