जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने दैनिक विद्युत आपूर्ति, भवन निर्माण, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर डी और ई रैंकिंग पाने वाले विभागों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। विशेष रूप से जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत बीते 45 दिनों में एफएसएसटी और टैप कनेक्शन से संबंधित कोई भी कार्य न होने पर अधीक्षण अभियंता समेत संबंधित सभी अधिकारियों, एई, जेई और अन्य स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी पोर्टल पर खराब प्रगति और आईजीआरएस में कमजोर प्रदर्शन को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोर्टल पर नियमित फीडिंग सुनिश्चित की जाए और आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ताओं से संवाद कर संतोषजनक समाधान कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव, परियोजना निदेशक के. के. पांडे, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्य शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।