जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली कमला देवी (52 वर्ष) पत्नी बांकेलाल की आज एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों पति-पत्नी बाइक से जलालपुर किसी परिचित को देखने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में जब वे जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचे, तो बांकेलाल बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान कमला देवी सड़क किनारे खड़ी थीं कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोक संतप्त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।इस दर्दनाक घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने की मांग की है।