![]() |
फ़ोटो: सांकेतिक |
बदलापुर (जौनपुर): क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान से ग्राहक का सोने चांदी के आभूषण से भरा पर्स चोरी। शनिवार को बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी स्वाति पांडे पुत्री जितेंद्र शुक्ला अपने पति के लिए कपड़े खरीदने बदलापुर कोतवाली के समीप स्थित मुख्य बाजार में गई हुई थी। बाजार में 'द राईट कलेक्शन' पर जब वे कपड़े देख रही थी कि तभी किसी अज्ञात युवकों ने दुकान के काउंटर पर रखे लगभग 2 लाख रुपए के गहने व नगदी से भरे पर्स को उठा ले गए।
स्वाती का ध्यान जब पर्स की तरफ पड़ा तो पर्स न मिलने पर उसके होश उड़ गए। स्वाती की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी खंगाले किंतु उसमें चोरों का कुछ पता ना चल सका। उधर सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।