Type Here to Get Search Results !

फर्जी दस्तावेजों के सहारे परीक्षा में शामिल होने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, पुलिस ने पकड़े 5 नकलची

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। फर्जी पहचान और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दूसरों की जगह परीक्षा देते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में की गई।

Gang that appeared in exams with fake documents exposed, police caught 5 cheaters

23 मई 2025 को बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में बीपीएड परीक्षा के दौरान प्राचार्य डॉ. अलंकेश्वरी सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंशुमान सिंह की सतर्कता से यह फर्जीवाड़ा सामने आया। पकड़े गए आरोपियों ने कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग कर अन्य व्यक्तियों के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने धारा 319 बीएनएस और 11/13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत केस पंजीकृत किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • अजय यादव पुत्र दया राम यादव, ग्राम दक्षिण पट्टी, थाना सरायख्वाजा
  • कुलश्रेष्ठ दूबे पुत्र सुख सागर दूबे, ग्राम तेजी बाजार, थाना तेजी बाजार
  • अनूप श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव, ग्राम सलामतपुर, थाना तेजी बाजार
  • धीरज श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव, ग्राम कबूलपुर, थाना जलालपुर
  • सूरज कुमार श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव, ग्राम कबूलपुर, थाना जलालपुर

इन अभियुक्तों ने क्रमशः हृदय नारायण पाण्डेय, ध्यान प्रताप सिंह, अमर चौधरी, प्रियांशु सिंह और रीतेश कुमार के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास किया था।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now