शाहगंज (जौनपुर): यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर की छात्रा व नेवादा गांव निवासी विभा मौर्या ने अपनी पढ़ाई की मेहनत पर यूजीसी नेट परीक्षा में 92 परसेंटाइल हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। इस बड़ी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने गर्व महसूस करते हुए विभा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
बता दे कि विभा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर, स्नातक इलाहाबाद विश्व विद्यालय व बीटीसी इलाहाबाद डायट से किया है। इनके पिता प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। विभा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता कृष्णा देवी, पिता अशोक मौर्य और अपने शिक्षकों को दिया, जिनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा। कहाकि इनके सहयोग और प्रेरणा के बिना यह संभव नहीं हो पाता। वही विभा ने अन्य विद्यार्थियों को भी सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और पूरी मेहनत से सफलता प्राप्त करने का प्रयास करें।
इस उपलब्धि पर संजय मौर्य प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा, प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, शिक्षक इंद्र भूषण मिश्र, अभिषेक मौर्य, राजकुमार मौर्य आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now