Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: गर्लफ्रेंड ने दी थी दातुन बेचने की सलाह दातुन बेचकर बदल गई किस्मत, रातों-रात फर्श से अर्श पर पहुंचा जौनपुर का आकाश यादव

Jaunpur News: गर्लफ्रेंड ने दी थी दातुन बेचने की सलाह दातुन बेचकर बदल गई किस्मत, रातों-रात फर्श से अर्श पर पहुंचा जौनपुर का आकाश यादव

Jaunpur News, Akash Yadav Datun Boy

Jaunpur News: मन में बड़ी उड़ान हो तो सफलता अवश्य कदम चूमती है और कभी छोटो की भी कही बात मानकर काम करें तो सफलता अवश्य मिलती है लेकिन यहां तो गरीब लड़के की गर्लफ्रेंड ने ही किस्मत बदल डाली और फर्श से अर्श पर रातों रात पहुंचा दिया।

ऐसा ही एक मामला गनेशपुर (तुलसीपुर) गांव निवासी आकाश यादव का है जो परिवार से बहुत गरीब है आकाश यादव पढ़ाई के दरम्यान किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाता है लोग इसकी आलोचना करते है लेकिन आलोचना की परवाह किये बगैर ना तो आकाश पीछे हटा और ना ही गर्लफ्रेंड,आखिरकार गर्लफ्रेंड की सलाह मानकर आकाश यादव रातों रात ही सितारा बन गया।

बता दे कि आकाश यादव मध्यम परिवार का गरीब लड़का है B.sc फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई मां सरस्वती पी जी कॉलेज दमोदरा से कर रहा है आगे पढ़ने के लिये उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे आकाश यादव के पिता मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करते है आकाश ने पिता से  बोला कि मुझे आगे पढ़ाई करने के लिये पैसे चाहिये तो उन्होंने कहां कि बेटा कुछ दिन के लिये मुंबई आ जाओ मेरा थोड़ा हाथ बटाओ फिर पैसे लेकर चले जाना और पढ़ाई करना। पिता कि बात मानकर आकाश यादव मुंबई जाने को सोचा। आकाश इन सभी बातों को अपनी गर्लफ्रेंड को बताया तो गर्लफ्रेंड भावुक होकर बोली मेरी सलाह मानो मैं तुम्हें बिना पैसे का बिजनेस बताऊ,तो आकाश ने कहा बताओ गर्लफ्रेंड ने कहा कि घर से ले जाकर  महाकुम्भ मेले में दातून बेचो बिना पैसे का बिजनेस है इससे एक माह में तुम्हारा खर्चा और फीस निकल जाएगी आकाश ने कहा ठीक है उसकी बात मानकर आकाश घर से पैदल दातून लेकर मड़ियाहू स्टेशन पर ट्रेन पकड़ता था उसके मन में जिद थी कि जितनी दातून है बेचकर ही घर वापस आऊंगा। 

इसे भी पढ़े: जौनपुर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र को मिलेगा Excellence in Governance Award, दिल्ली में होंगे सम्मानित

ट्रेन में काफी भीड़ होने की वजह से लटक कर प्रयागराज स्टेशन तक जाता था रोज की भांती ऐसे ही करता रहा प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जाने के बाद वह एक दातून 20 रुपये व दूसरे देशों से आये हुए लोगों को अंग्रेजी में इंडियन टूथ ब्रश ओनली हंड्रेड रूपीज कहकर बेचता था। इसी दरम्यान आकाश की मुलाकत एक पत्रकार से हो गयी और उन्होंने आप बीती बताई। पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद करके आकाश की पूरी स्टोरी वायरल कर दी, आकाश की स्टोरी इतनी तेज वायरल हुई कि आकाश का नाम दातून बॉय के नाम से जाना जाने लगा और रातों रात सोनी टीवी व फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बुलाकर जहाज का टिकट भेज दिया। आकाश यादव को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह क्या हो गया आकाश जब जहाज से मुंबई पहुंचा तो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सवाल किया कि मुझे कितने में दातून दोगे तो आकाश ने मजाक अंदाज में कहा कि 1000 रुपये में देंगे लेकिन पैसा नहीं लेंगे इस बात पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (दादा)व अभिनेत्रियों ने ठहाका मारकर हसने लगे और आकाश यादव को नई पारी शुरू करने के लिये ढेर सारी बधाइयां दी। घर आने के पश्चात आकाश के गांव वालों ने माला फूल पहनाकर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

हो भी क्यों ना अब आकाश एक स्टार बन चुका है उसके दोस्त भी अब उसकी नकल कर रहे है आकाश के आने के बाद मीडिया वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।किसी ने आकाश यादव के गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो आकाश ने कहां प्लीज रहने दीजिये मैं इसको प्राइवेसी रखूँगा वह मेरी सीता है मीडिया वालों ने सवाल किया कि शादी कब करोगे तो उन्होंने कहां कि पांच साल बाद शादी उसी गर्लफ्रेंड से करेंगे। किसी यूट्यूबर पत्रकार ने गर्लफ्रेंड की फर्जी भाभी बनाकर सवाल किया तो गर्लफ्रेंड की फर्जी भाभी ने कहां कि मैंने ही आकाश को बोला था कि यह बिजनेस करो जिस पर आकाश रोने लगा। अब गांव वाले पहुंचकर आकाश को आगे बढ़ने के लिये ढेर सारी बधाई दे रहे है। वही मां सरस्वती पी जी कॉलेज दमोदरा के प्रबंधक ने आकाश यादव की पढ़ाई निःशुल्क कर दी है यह बात आकाश ने खुद ही मीडिया से दिये गई बयान में बताई है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now