Jaunpur News: 13 सितंबर 2024 को शासन द्वारा जौनपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किए गए डॉ. दिनेश चंद्र को 4 मार्च 2025 को नई दिल्ली में The Indian Express Excellence in Governance Awards से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. दिनेश चंद्र 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले भी उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। दिनेश चंद्र प्रशासनिक सेवा में रहते हुए वे कानपुर देहात, बहराइच और सहारनपुर के जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा, नगर आयुक्त गाजियाबाद के पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
बता दें कि बीते 14 जनवरी से जब से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा तब से लगातार युद्धस्तर पर जिले के सबसे जाम वाला और घने इलाके में पूरे महाकुंभ के दौरान मुंगराबादशाहपुर में कैंप कर जाम नहीं लगने दिया और स्वयं लगातार मछ्लीशहर के रोडवेज से लेकर मुंगराबादशाहपुर और प्रयागराज के सहसों तक जौनपुर पुलिस की मदद से पूरे मनोवृत्ति से लगकर जाम के झाम को श्रदालुओं को निकालने का लगातार करीब डेढ़ महीने तक का काम किया। जिलाधिकारी के इस अच्छे कार्य की भी सराहना जनपद ही नहीं पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों के लोग कर रहे है। डॉ. दिनेश चंद्र का जन्म 1 जुलाई 1966 को हुआ था और वे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मूल निवासी हैं।