Jaunpur News: प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक गरीब परिवार के बेटे ने दातून बेचकर न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से सोनी टीवी (Soni Tv) के फेमस शो डांस का महामुकाबला तक का सफर तय किया।
जी हां, हम बात कर रहे है यूपी के जनपद जौनपुर के मड़ियाहू कस्बे से ताल्लुक रखने वाले व सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल दातून बॉय 19 वर्षीय आकाश यादव की। बता दे कि आकाश यादव दातून बेचते हुए उन्होंने महाकुंभ में लाखों रुपए कमाए और अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता।
गर्लफ्रेंड ने दी बिजनेस आइडिया, रातो-रात बदली जिंदगी
आकाश ने डांस का महामुकाबला के मंच पर बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें महाकुंभ में दातून बेचने का आइडिया दिया। इस सुझाव को अपनाते हुए जब वे महाकुंभ पहुंचे, तो रातभर में उनकी कमाई 12 से 13 हजार रुपये तक पहुंच गई। पहले ही दिन उन्होंने 30,000 रुपये तक की कमाई कर ली। पांच से छः दिनों में यह आंकड़ा 35 से 40 हजार रुपये तक पहुंच गया। इस कमाई से आकाश ने नया मोबाइल खरीदा और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कपड़े व मां के लिए साड़ी भी खरीदी।
जजों ने जमकर की आकाश की तारीफ
मंच पर आकाश ने अपनी जिंदगी की कहानी ऐसे अंदाज में सुनाई कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, रैमो डिसूजा, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा भी हैरान रह गए। शो के जजों ने उसकी ईमानदारी और सच्चे प्यार की सराहना करते हुए जमकर तारीफ की।