Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: दबंगों पर घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

जौनपुर। शाहगंज नगर के नई आबादी मुहल्ला स्थित स्टेट बैंक के बगल निवासी हुमैरा खातुन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेशकीमती भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुस कर मारपीट व लूटपाट की है। महिला ने पुलिस को तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है।

Jaunpur News

मिली जानकारी के अनुसार नगर के नई आबादी स्थित स्टेट बैंक कालोनी स्थित एक बेशकीमती जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी विवाद में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी एक दबंग अपने दर्जन साथियों के साथ घर में घुस आए और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की है साथ ही साथ मकान व जमीन खाली  न करने पर जान से मारने की धमकी दी। 

तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया कि मारपीट करने पहुंचे लोग महिलाओं के आभूषण व दो लाख रुपए नगदी लेकर निकल गए।  इस बात की जानकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट करके वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

इस सबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल किया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now