AVP न्यूज़ 24 / जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर तहसील क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में बुद्धवार को जेसीबी लेकर बंजर खाते की जमीन से अतिक्रमण हटानें गये तहसील प्रशासन को अतिक्रमणकारियों की दबंगयी के कारण खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इस बात की जोरदार चर्चा है। तहसीलदार राकेश कुमार ने अपने ही न्यायालय में स्वंय ग्राम सरोखनपुर के गाटा संख्या 1688 रकबा 036 डिसमिल पर से मनोज कुमार पुत्र मेवालाल शर्मा को बेदखल करते हुए बतौर क्षतिपूर्ति 4500 रूपये आरोपित किया। इसी आदेश के क्रम में एसडीएम सन्तवीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार मय पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर अवैध कब्जा हटाने के लिए गये हुए थे किन्तु अतिक्रमणकारी परिजन सहित बुल्डोजर के सामने लेट गये। अतिक्रमणकारियों के सामने न असहाय प्रशासन आखिरकार वापस लौट आया। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से ही बंजर खाते की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर मामला खासा तूल पकड़ रहा है। तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारी मनोज शर्मा ने स्वंय अतिक्रमण हटानें के लिए तीन दिन का समय मांगा है। यदि तीन दिवस के भीतर उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा।