अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: दबंगो ने पिता पुत्र को पीटा, पुलिस ने चार लोगों पर किया मुकदमा दर्ज


जौनपुर न्यूज़। जलालपुर क्षेत्र के मुरारपुर गांव में मंगलवार की रात को दबंगो ने पिता पुत्र को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पिता पुत्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

ऊक्त गांव निवासी रामशिरोहन चौहान का उसके पड़ोसी दिनेश चौहान के बीच आबादी की जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की शाम को उसी जमीन पर दिनेश चौहान के परिवार के लोग शौचालय बनवाने के लिए नींव खोद रहे थे। तभी रामशिरोहन ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिस पर दिनेश तथा उसके तीन पुत्रों ने लाठी डंडे से रामशिरोहन तथा उसके पुत्र कृष्ण कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश चौहान व उनके तीन पुत्रो पर मुकदमा दर्ज किया गया।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +