Type Here to Get Search Results !

जौनपुर डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया निलंबित


जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर क्षेत्र के एक लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोप है कि लेखपाल द्वारा वरासत व चकमार्ग की पैमाइश कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं कि गयी। बदलापुर क्षेत्र के क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी रामकृपाल यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी माँ की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है किंतु अभी तक उनके नाम की भूमि वरासत दर्ज नहीं कि गयी।जन सुनवाई के दौरान भी एसडीएम के पास प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग संख्या 517 की पैमाइश किये जाने की मांग की गयी थी किन्तु हल्का लेखपाल निखिल कुमार रंजन द्वारा आज तक पैमाइश नहीं की गयी।ऐसे में डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर महराजगंज के नायब तहसीलदार को जांच के लिए नामित किया है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +