![]() |
मृतक : भुलेश्वर नाथ यादव |
सुजानगंज / जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी नन्हकू यादव वरिष्ठ सपा नेता जिला पंचायत सदस्य के बडे़ भाई भूलेश्वर नाथ यादव अवकाश प्राप्त अध्यापक उम्र 65 वर्ष का मंगलवार को दोपहर हृदयगति के रुक जाने से उनका निधन हो गया, वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, उनके शवयात्रा में लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा, उनका दाह संस्कार जौनपुर के रामघाट पर उसी दिन शाम किया गया उनके पुत्र कमलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी, भगवान मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करें और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now