महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के चेती शंकरगंज में शुक्रवार को बच्चों के साथ सई नदी में नहाने गई बच्ची की मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय चेती में कक्षा 4 की छात्रा करिश्मा निषाद पुत्री मुकेश दो दिन से विद्यालय नहीं गयी थी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे जब उसके पिता काम पर चले गए और उसकी माँ रेखा कपड़े धोने के लिए घर से थोड़ी दूर सई नदी पर गई थी। ऐसे में करिश्मा पीछे से बिना किसी से बताए गांव के कुछबच्चों के साथ नदी में नहाने चली गई इसी दौरान नहाते समय अचानक वह गहरे पानी मे चली गई। गांव के बच्चे नहाकर वापस लौट आए घर पर घण्टों बाद पता न चलने पर पड़ोस के बच्चे बताए कि वह नहाने गई थी। उस समय मा भी वापस घर आ गई थी। ऐसे में परिजन बच्चों के साथ नदी के पास पहुँचे तो देखा कि वह नदी में किनारे की तरफ बह रही थी। ऐसे में तैरने वाले बच्चों ने करिश्मा को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह और ग्रामीण मौके पर पहुँच कर शव को घर ले आए।
Jaunpur News : बच्चों के साथ सई नदी नहाने गई 09 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
शनिवार, मई 18, 2024
Tags :