जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी गांव मे स्थित कंपोजिट विद्यालय मे समर कैंप बहुत ही धूम धाम से संपन्न हुआ। जिसमें सभी बच्चों ने फूल पत्तियों और रंगों से रंगोली बनाया। बच्चों के द्वारा रस्साकसी, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकारी और विविध खेलों का आयोजन हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा मानवी, गार्गी प्रथम, कक्षा 6 की छात्रा मान्यता प्रथम कक्षा 4 व कक्षा 5 में संध्या व आराध्या प्रथम रहीं। भूमि ,आस्था अंजलि अंतिम एवं पलक द्वितीय स्थान पर रही l समर कैंप का आयोजन डॉ ओमप्रकाश गुप्त एवं सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि समर कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों में भी शैक्षिक गतिविधियों से जोड़े रखना है। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त हो सके। वे बिना दबाव डर के सीख सकें। विद्यालय की शिक्षिका मीरा यादव ,गीता मिश्रा, सुषमा उपाध्याय ,सुचिता श्रीवास्तव,पूनम शिक्षक देवव्रत यादव ,देवव्रत चौहान, विजय कुमार सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।