जौनपुर । नगर के रुहट्टा स्थित एक स्कूल में जेसीआई जौनपुर चेतना संस्थाध्यक्ष मीरा अग्रहरी तथा स्कूल प्रबंधक के सहयोग से पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था। समर कैंप में बच्चों के कलात्मक क्रिया कलापों के लिए कई तरह की क्रियाएं कराई गई, जिससे उनका का छुपा हुआ दबा हुआ उनके अंदर की प्रतिभा बढ़े साथ ही आउटडोर एवं इनइंडोर गेम भी कराया गया जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ सके। समर कैंप में बच्चों को बहुत सारे तरीके भी सीखाए गए तथा ताइक्वांडो ट्रेनर अमन डोगरवाल ने समर कैंप में बच्चों को गुड टच तथा बैड टच और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी भी की और यह सीखा की मस्ती के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए।
पांच दिवसीय समर कैंप में प्रत्येक दिवस चेतना सदस्यों ने अपनी उपस्थिति में बच्चो को कई प्रकार की तकनीकी शिक्षा दो। कैंप में मुख्य रूप से सचिव वंशिका सिंह, कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता, चंदा बरनवाल, पूजा श्रीवास्तव, माधुरी, मल्लिका जायसवाल, शोभावती, आकांक्षा श्रीवास्तव, अफ्शा आदि उपस्थित रही।