जौनपुर। धनंजय सिंह पूर्व सांसद के जन समर्थन डॉ अब्बासी द्वारा मल्हनी बाजार के मस्जिद के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें धनंजय सिंह के समर्थक हजारों की संख्या में हस्ताक्षर करके में संदेश दे रहे है की जौनपुर की जनता उनके साथ है और हमेशा साथ रहेगी जब से धनंजय सिंह जेल गए है लोग उनकी रिहाई के लिए मस्जिद में दुआ, मंदिरों में पूजा, मज, अयोध्या पेडल यात्रा कर रहे हैं धनंजय सिंह के समर्थकों का हौसला एकदम कम नहीं हुआ है पुरे जोश के साथ अपने नेता के लिए जीज्जान से लगे हैं। डॉ सन्यासी ने कहा कि धनंजय सिंह एक ऐसे नेता है जो बिना जाति धर्म बिना भेद भाव गरीब, असहाय, मजलूम, बीमार, लाचार की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं इसलिए आज हम लोगों का दार्पित्य बनता है कि हम सभी उनका साथ दें। हस्ताक्षर अभिधान में जानमुहम्मद, आमुहम्मद अजीमुद्दीन मोहम्मद कैफ मी साहू, हाजि तुफेल हाफिज मुमताज, मो. शहजाद, मो. मो यहीम, जावेद, मो. परवेज, इम्तियाज अली, गुफरान, दानिश अली, अरशद जफरुद्दीन, जुल्फेकार अहमद, मी. सईद, शौकत अली, मोबीन अहमद, सलीम अहमद, अब अफजल, सुलेमान, दिलदार अहमद, इबरान अहमद, मो. फारूक, मो. रईस, रिजवान अहमद, इस्तियाक अहमद, नूरअली, दिलशाद अहमद, मौनुद्दीन, मो. साहिल, आदि सैकड़ों समर्थक हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए।