जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में मौजूद नहर में सोमवार की सुबह वारी पुल के पास कटा पैर बरामद किया गया है। कटे पैर को देखने जमा हुई भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस को देदी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैर को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि नहर से मिला हुआ पैर पूरी तरह से सड़ चुका है। नहर में पैर मिलने के बाद चर्चा है कि हत्या के बाद लाश नहर में फेंक दिया गया होगा जिससे पानी में सड़कर पैर अलग हो गया होगा। आशंका जताई जा रही कि हत्या करने वालों ने शरीर के अलग अलग टुकड़े किए होंगे और पैर वाला हिस्सा बहते बहते यहां आ गया। इस मामले में पुलिस ने बरामद किए पैर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Below Post Ad
पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now