जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र ग्रामचक नारायणपुर पिपरी गांव की अलाव ताप रही झुलसी हुई वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त गांव निवासी बनवारी लाल की 65 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी शुक्रवार की रात आग जलाकर तापते समय जल गई थी। शनिवार इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार के रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महिला को कुछ दिन पूर्व लकवा मार दिया था। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
JAUNPUR NEWS : आग से झुलसी वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
सोमवार, मार्च 18, 2024
Tags :