Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : आग से झुलसी वृद्ध की उपचार के दौरान मौत


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र ग्रामचक नारायणपुर पिपरी गांव की अलाव ताप रही झुलसी हुई वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त गांव निवासी बनवारी लाल की 65 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी शुक्रवार की रात आग जलाकर तापते समय जल गई थी। शनिवार इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार के रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महिला को कुछ दिन पूर्व लकवा मार दिया था। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +