Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : अज्ञात बदमाशों ने की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक से लिपटकर रोते बिखलते परिजन

तेजीबाजार (जौनपुर)। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना क्षेत्र के गौराखुर्द गांव निवासी राकेश शर्मा पुत्र स्व० सालिकराम शर्मा (उम्र लगभग 46 वर्ष) की कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके आवास पर ही हत्या कर फरार हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कोरोना काल में इनकी पत्नी का देहान्त हो गया था, सोमवार की शाम लगभग 06 बजे दूसरी शादी करके दुल्हन के साथ घर आए और मंगलवार की भोर लगभग 3 बजे फोर व्हीलर गाड़ी से आये अज्ञात बदमाशों ने राकेश शर्मा के ऊपर हमला बोलते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव व क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई थानाध्यक्ष ने घर के सदस्यों व स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। बताते चले कि मृतक का भाई जो फौज में है वह भाई के पहली पत्नी के भाई के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है। राकेश की पहली शादी मोकलपुर में हुई थी। ये बटाउबीर में इंटर कॉलेज में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +