महराजगंज (जौनपुर) । शुक्रवार महराजगंज ब्लाक के कंधी कला गांव में आयोजित सपा के पीडीए जन पखवारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव ने कहा कि आगामी लोक सभा 2024 के चुनाव में जनता तानाशाही भाजपा सरकार को ऊखाड़ फेकने का काम करेगी। कहा कि प्रदेश में जो भी विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है वे सब विकास सपा सरकार के समय के हैं। आज युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है मौजूदा सरकार के कृत्यो से जनता त्रस्त है भाजपा सरकार झूठ और तानाशाह की सरकार है। कहा गया कालाधन कहां गया जनधन खाते में 15 लाख रूपया। इनके काले कारनामो को उजागर करना ही पीडीए जन पखवारा का मुख्य लक्ष्य है अब यही पीडीए ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।
जन पखवारा कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दयाशंकर यादव कन्हैयालाल उदयराज शुभम धर्मेन्द हरिशंकर दीपक संदीप जयप्रकाश यादव आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now