Type Here to Get Search Results !

जौनपुर के महराजगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत कुमार बने हेड कांस्टेबल

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
REPORTED BY : चंदन यादव (जौनपुर)  
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर / AVP NEWS 24 : महराजगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत कुमार का प्रमोशन उसी थाने पर हेड कांस्टेबल पद पर हो गया। थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिह ने अजीतकुमार को हेड कांस्टेबल की फित्ती पहनाकर उन्हे प्रमोशन की बधाई  दी। साथ उनके कर्त्तब्यो का भी बोध कराते हुए थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रमोशन के साथ जिम्मेदारी भी बहुत बढ जाती है जिन्हे बखूबी अच्छे तरीके से निर्वहन करना होगा। बधाई क्रम और प्रमोशन खुशी के इजहार में थाने पर मौजूद लोगो को मिठाई खिलाई गयी। मौके पर सबइंस्पेक्टर जावेद खांन सत्येन्द्र सिह रण विजय सुशील यादव ईश्ववर धर्मेन्द्र कुमार चंदन आदि सभी ने बधाई दी।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now