महराजगंज (जौनपुर) । थाना क्षेत्र के उमरीकला गाँव निवासी पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा के भतीजे सुनील कुमार शर्मा ने जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार (टेंगा'री) से कई बार प्रहार कर बडे पिता पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा 65वर्ष को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार देर शाम की है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा स्वंय पुलिस के सामने हाजिर हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा से उनके भतीजे का जमीनी विवाद वर्षों से चला आ रहा है। इसी बात को लेकर बुद्धवार को दरवाजे पर बैठे जयप्रकाश से भतीजा बात विवाद करने लगा। दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी कि भतीजे ने धारदार हथियार (टेंगा'री) से उन्हें मार कर लहूलुहान कर दिया। उपचार हेतु परिजन उन्हें सीएचसी बदलापुर ले गये जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ दिब्यप्रकाश सिह ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now