EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर / AVP NEWS 24 : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदयभानपुर कोल्हुआ निवासी उ.प्र. ग्राम रोजगार सेवक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया के बेटे अखिल चौरसिया का चयन बैंक पी ओ (ऑफिसर स्केल 1) पद पर होने से गांव जवार के साथ-साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है।
उनके चयन पर परिजनों व शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई, सोशल मीडिया पर उनके करीबी मित्र पोस्ट के जरिए ताबड़तोड़ बधाइयां दे रहे है।
बता दे कि बातचीत के दौरान अखिल ने बताया कि
इस सफलता का सारा श्रेय दादा-दादी, माता-पिता व चाचा प्रेम नारायण चौरसिया का है, जो मुझे इस मुकाम तक पहुचाने में मदद किया है। चयन की ख़बर के बाद चाचा प्रेम नारायण का कहना है कि अखिल शुरू से ही पढ़ने में अव्वल थे वर्तमान समय में प्रयागराज में अध्यनरत था।
इस खुशी के मौके पर पूर्व प्रधान बलराम चौरसिया, जिलाजीत चौरसिया (अध्यापक), संतोष मिश्रा, रंजीत चौरसिया, राजेश सिंह, विनीत सिंह (महात्मा), धीरज सिंह आदि क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now