Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : सिंगरामऊ सिंघावल क्रिकेट टीम बनी विजेता जीता प्रथम पुरस्कार




अभिषेक यादव  (जौनपुर)

महराजगंज। क्षेत्र के सदगुरू क्रिकेट क्लब रूल आऊट प्रतियोगिता चारों द्वारा आयोजित एक सप्ताह से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गुरूवार फाइनल मैच सिंघावल और रसिकापुर के बीच खेला गया !फाईनल मैच की पहले बल्लेबाजी करते हुए रसिकापुर की टीम ने 8ओवर में 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी सिंघावल की क्रिकेट टीम ने 8 ओवर में मैच जीत लिया।

विजेता सिंघावल की टीम के कप्तान संदीप को जीत की ट्राफी और 8 हजार रूपये इनाम के रूप में भेट किया गया वही उपविजेता टीम रसिकापुर टीम को साढे चार हजार रूपये की धनराशि देकर  ग्राम प्रधान स्वामीनाथ सरोज ने सम्मानित किया!और विजेता टीम कप्तान संदीप को जीत की ट्राफी चन्द्रप्रकाश चंदू यादव ने सौपा।

क्रिकेट खेल के खिलाडी अकरम मैन आफ दी मैच और उप विजेता टीम के अभिषेक यादव मैन आफ सीरीज रहे। मौके पर राहुल सिह पूर्व प्रधान राकेश सरोज संजय सरोज अमरउजाला पत्रकार हुबलाल यादव निलेश सरोज प्रबंधक धर्मेन्द्र सरोज आदि मौजूद रहे।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +