महराजगंज (जौनपुर)। अपराधियों के धरपकड़ और अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में बुधवार थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्यप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में सुबह अमारी गांव के पास से दो किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ जमाल पुत्र हकीमुद्दीन निवासी लमहन महराजगंज जौनपुर को एबीएस पुलिस चौकी इंचार्ज शिवप्रसाद पांडेय अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।