जौनपुर न्यूज : दो किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त चढा़ पुलिस के हत्थे ,गया जेल
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24गुरुवार, जनवरी 25, 2024
अभियुक्त जमाल निवासी लमहन
महराजगंज (जौनपुर)। अपराधियों के धरपकड़ और अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में बुधवार थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्यप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में सुबह अमारी गांव के पास से दो किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ जमाल पुत्र हकीमुद्दीन निवासी लमहन महराजगंज जौनपुर को एबीएस पुलिस चौकी इंचार्ज शिवप्रसाद पांडेय अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।