जौनपुर । लगातार चल रहे जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत डा0 बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खुटहन रोहित कुमार मिश्रा मय हमराह व थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को दिनांक 3.11.2023 को समय रात्रि 23.50 बजे सुईथाखुर्द नहर पुलिया से 200 मीटर पहले पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद के थानों द्वारा चेकिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तमंचा कारतूस व नगद रूपया बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी।