Type Here to Get Search Results !

Jaunpur news: क्लास रूम में कुर्सी पर टांग रखकर खर्राटे ले रहे मास्टर साहब का वीडियो वायरल


जौनपुर, बरसठी । जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है । बताते चले कि विकास खंड के रसुलहा डाढ़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह दोनों तांग कुर्सी पर फैलाकर खर्राटे मारते वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो आग की तरह शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है



बता दे कि 25 सेकेंड के वायरल वीडियो की जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि यह मामला गुरुवार का है। बच्चों को पढ़ाने की जगह पर पांचवी कक्षा में शिक्षक दिनेश कुमार बच्चों के सामने ही दो कुर्सियों पर अपने टांगो को फैला कर खर्राटे मार रहे थे वही क्लास में बच्चे इधर उधर दौड़ते नजर आए ।

वीडियो में साफ हो रहा है कि जब प्रधानाचार्य अरविंद कुमार क्लास में आये तो उन्होंने शिक्षक दिनेश कुमार झकझोर कर उठाने का प्रयास किया लेकिन मास्टर साहब की नींद टूट ही नही रही थी। फिलहाल जब मास्टर साहब की नींद पूरी तरह 

खुली तो मुस्कुराते हुए नजर आए।




हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +