search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

जौनपुर न्यूज : सामुदायिक शौचालय पुरूष शौच घर में पानी टोटी की जगह विद्युत स्टेप्लाइजर रख हो रही करंट सप्लाई

सामुदायिक शौचालय का पुरूष शौच घर में विद्युत स्टेप्लाजर : महिला शौच में कूडा़

अभिषेक यादव (जौनपुर )

महराजगंज । एक तरफ सरकार लाखो रूपये खर्च कर गांव गांव  सामुदायिक शौचालयो का निर्माण करा उसे पूर्ण रूप से संचालित कराये जाने पर जोर दे रही तो वही दूसरी तरफ महराजगंज विकासखण्ड का लमहन गांव का सामुदायिक शौचालय ऐसा है कि जिस पुरूष शौच घर में शौच की पूरी ब्यवस्था पानी टोटी होनी चाहिए उसकी जगह विद्युत तार व उसका स्टेप्लाइजर रख पंचायत भवन तक की विजली सप्लाई की जा रही है। 

वही शौचालय के दूसरे भाग महिला शौच घर के वर्तन मे गंदगी व कूडा़ भरा है सफाई कर्मी का कोई अता पता ही नही रहता ऐसा प्ररतीक हो रहाथा कि कभी लमहन सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई हुई ही नही है ।

मौके पर मौजूद ग्रामीण राजू कुमार सुनील ने बताया कि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय दोनो एक ही परिसर में है दोनो का रास्ता एक ही मेन गेट है जो अक्सर बंद रहता है जिस कारण शौचालय यूजलेश है ।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान सहायक वीरेन्द्र कुमार पाल का कहना है कि सामुदायिक शौचालय का गेट और परिसर दोनो पंचायत भवन से शीघ्र ही अलग करा कर चालू किया जायेगा ।

सम्बंधित खबरें  👇