जौनपुर न्यूज़। सिंगरामऊ थाने की पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के पिता को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने वृहस्पतिवार को बताया की आलमगंज निवासी विजय कुमार के पुत्र विभाष कुमार सेठ [35] की 10 नवंबर को हत्या कर और मृतक के शव को बाहरपुर गांव के पास एक झाड़ी में फेंक दिया था।
10 नवम्बर की रात पैसे का प्रलोभन के बहाने विभाष को उसकी पत्नी के प्रेमी सोनू सेठ ने बुलाकर उसे लखनऊ हाईवे पर ले गया जहां विभाष कुमार सेठ की हत्या कर दी गयी। बताते चले कि पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि नगर के कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के यहां मृतक की पत्नी मधु वर्मा काम करती थी वही काम के दौरान मधु वर्मा की मुलाकात सोनू सेठ से हो गई।मुलाकात होने के कुछ दिन बाद दोनों में प्रेम संबंध बढ़ता गया, सोनू के पिता, सोनू और मधु वर्मा ने विभाष कुमार वर्मा को रास्ते का कांटा समझा और उसे हटाने के लिए विभाष के सिर में गोली मारकर जिला मुख्यालय से लगभग 40 कि. मी. दूर उसकी शव को ले जाकर एक गांव के पास झाड़ी फेंक दिया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए सुभाष कुमार सेठ और मधु वर्मा को उनके ही आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार को बरामद किया है, जिसमें हत्या की गई थी। इस घटना के आरोपी सोनू अब भी पुलिस के पकड़ के बाहर बताया जा रहा हैं।