महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के फत्तूपुर में पूर्व प्रधान विनोद सिंह के आवास पर चल रहे गणेशोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पहुँचे भजन गायक प्रियम मिश्रा ने अपने भजनों पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिलव्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने भजन गायक को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गणेश वंदना से भजन की शुरुआत हुई घर मे पधारो गजानन महाराज, श्री गणेशाय देवा, मैंने तुझको मान लिया है यह जीवन तेरे नाम किया है आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे कार्यक्रम के अंत में आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। गणेश उत्सव कार्यक्रम का पूजन आचार्य पं. अखिलेश चंद्र मिश्र केसानिध्य संपन्न हो रहा है। मौके पर पूर्व विधायक बाबा दूबे, पूर्व आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह, जय प्रकाश तिवारी, भाजपा नेता अखिल मिश्र, अमित पाण्डेय पत्रकार, कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार सुंदरम शर्मा (छोटू), सचिन मिश्रा, निलेश विश्वकर्मा (निल्लू), जितेश सिंह पूर्व प्रधान, राय अभय सिंह, सोनू सिंह, सचिन सिंह, सरनाम सिंह, शुभम सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।