Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : शिक्षा के बिना व्यक्ति को नहीं मिलती सफलता: चन्दन

JAUNPUR NEWS : शिक्षा के बिना व्यक्ति को नहीं मिलती सफलता: चन्दन तेजीबाजार। जिले के ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट संस्था में रविवार को मोटिवेशनल सेमिनार व छा


  • रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय
तेजीबाजार। जिले के ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट संस्था में रविवार को मोटिवेशनल सेमिनार व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा रियल हीरो की मिशाल पैदा करने वाले फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व असिस्टेंट प्रोफेसर टी. डी. कॉलेज डॉ. अंजना सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्जवलित कर किया। संस्था की छात्रा दिव्या सोनकर व रश्मि जायसवाल के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। बतौर मुख्य अतिथि चन्दन सेठ ने कहा कि आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। उन्होने कहा कि सबसे बडी बात बच्चों ने मेहनत की है। इसके लिए आप सभी लकी है। बच्चों की इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रही है। साथ ही बच्चों को गढ़ने में शिक्षकों की भी बहुत बड़ा योगदान है। श्री सेठ ने कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अंजना सिंह ने कहा कि लड़कियां भी किसी से कम नही है। आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही है। ऐसे में किसी से अपेक्षा किए बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने। शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जब तक सफलता नही मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें। मेहनत करने वालों की कभी हार

नही होती।सफलता उनके कदम चूमेगी | मोटिवेशनल सेमिनार में सम्मानित होने वाली छात्रा पूजा यादव, अल्का सामरिन,फात्मा असलम् खान को मुख्य अतिथि द्वय चन्दन सेठव डा. अंजना सिंहने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के डायरेक्टर इरफान खान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह, संतोष यादव, प्रणव श्रीवास्तव, पंकज यादव, साजिद अंसारी, महेन्द्र यादव, प्रदीप चौहान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now