search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

जौनपुर में अपने गुरु जी के साथ आएंगे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री |

Image

Jaunpur
: जनपद जौनपुर में आ रहे है , तुलसी पीठाधीश्वर पदम् विभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज और उनके शिष्य बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री।

आपको बता दे कि शीतला चौकियां धाम में एक बैठक मां शीतला कार्यसमिति के बैनर तले हुई। बैठक के दौरान तुलसी विद्यापीठ रामभद्राचार्य जी के शिष्य चित्रकूट धाम से पधारे मदन मोहन दास जी महराज ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर पदम् विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के गृह जनपद में पहली बार प्रदेश नहीं, देश के सभी संत समाज के प्रमुख पीठाधीश, महंथ, महामंडलेश्वर, गायक, कलाकार, कथा वाचक का आगमन होने जा रहा है। वर्तमान समय में देश-विदेश में सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति का ध्वजा फहराने वाले सुप्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री जी का एक दिन आगमन होने जा रहा है। इसके अलावा कथा वाचक रामचंद्र दास जी भी पधार रहे हैं। कथा वाचक आचार्य रामचन्द्र दास जी के मुखारबिंदु से हनुमत कथा श्रवण का मौका मिलेगा।



तीन महीने पूर्व से ही स्थान को देखने के बाद साफ-सफाई, वाहन, पार्किंग, व्यवस्था पूरी की जाएगी, जिसके लिए मंदिर क्षेत्र के पूर्वी भाग को लिया गया है। उक्त जानकारी कथा आयोजक मां शीतला कार्यसमिति के अध्यक्ष व ब्राम्हण समाज पुरोहित महंत  विनय त्रिपाठी ने दी।

इस मौके पर प्रसिद्ध भोजपुरी भजन गायक व सांसद मनोज तिवारी मृदुल अभिनेता सांसद रवि किशन का भी आगमन होगा। पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। इस बार प्रथम मां श्री शीतला कार्यसमिति द्वारा पांच दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है, जो 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2023 तक मां शीतला कार्यसमिति के बैनर तले होगी, जिसके लिए चौकियां धाम में स्थान सुनिश्चित किया गया है। 


सम्बंधित खबरें  👇