Type Here to Get Search Results !

छेड़छाड़ के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


मछलीशहर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी  मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे व उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा थाना मछलीशहर पर पंजीकृत मुकदमा 174/23 धारा 354, 323, 504, 506 IPC में अभियुक्त सूरज पुत्र स्व0 लक्ष्मण निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष भेजा ।

आपको बता दे कि शराब पीकर छेड़खानी करने तथा मारपीट कर धमकी देने के सम्बन्ध में दिनांक 18.07.2023 को वादिनी [नाम पता गोपनीय ] द्वारा दिये गये तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/23 धारा 354, 323, 504, 506 IPC बनाम सूरज पुत्र स्व0 लक्ष्मण निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर दिनांक 18.07.2023 को पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त की प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए नामित अभियुक्त सूरज उपरोक्त की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु उसकी गिरफ्तारी दिनांक 19.07.2023 को उसके घर से समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । 


गिरफ्तारी टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराह का0 जितेन्द्र पाण्डेय ।

2. उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

3. का0 नीतीश यादव थाना मछलीशहर जौनपुर ।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +