शाहगंज पुलिस/साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक के एकाउन्ट में 70,000/- रुपये काराया वापस।
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24सोमवार, जुलाई 17, 2023
शाहगंज । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक अनील यादव शिहोर भावनगर गुजरात का आनलाइन दिनांक-08.12.2022 को 70,000/- रुपये कट गये थे जिसकी सूचना थाना शाहगंज पर प्राप्त हुई। जिसके बाद थाना शाहगंज में साइबर हेल्प डेस्क पर सी.सी.टी.एन.एस. प्रभारी कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा ग्रेड ए द्वारा तत्परता से छानबीन करते हुये गुजरात पुलिस से सम्पर्क कर एंव उनकी मदद से आवेदक अनिल यादव के एकाउन्ट में 70,000/- रुपये वापस काराया गया। जिससे गुजरात पुलिस व आवेदक द्वारा शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया जा रहा है। साइबर हेल्प डेस्क नीरज कुमार शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए द्वारा बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का आन लाइन फ्राड हुआ है तो 24 घण्टे अंदर टोल फ्री न. 1930 पर कम्पलेन दर्ज कराये और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो आन लाइन www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी कम्पलेन दर्ज करा सकते है। साइबर कम्पलेन के फ्राड होने पर किसी हेल्प के लिए थाना शाहगंज सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा के मो.न. 8318219815 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर।