भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गायक नवरत्न पांडेय का नया लोकगीत 'ब्रांडेड लहंगा' रिलीज ।
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24रविवार, जून 11, 2023
मुंबई। भोजपुरी के ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज और गायक नवरत्न पांडेय का नया लोकगीत 'ब्रांडेड लहंगा' रिलीज हो गया है। ब्रांडेड लहंगा' में नवरत्न पांडेय और पल्लवी सिंह की केमेस्ट्री नजर आ रही है।
शिल्पी राज और नवरत्न पांडेय का नया लोकगीत 'ब्रांडेड लहंगा' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है।