Jaunpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी युवक की जिंदगी
Jaunpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी युवक की जिंदगी
रविवार, अगस्त 31, 2025
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी 33 वर्षीय भीम यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अपनी बाइक से गुजर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही बक्शा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि अलीगंज बाजार क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार से गुजरने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
Tags :