Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हनुमान घाट पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहल्ला निवासी सुरेश गौतम उर्फ गुल्लू हनुमान घाट पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेल्फी लेते समय सुरेश का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक फिसलकर गोमती नदी में गिर पड़ा। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम ने करीब तीन घंटे तक लगातार खोजबीन करने के बाद शव को बाहर निकाला। शव को बाहर निकालते ही वहा पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। घटना की खबर मिलते ही मृतक सुरेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।