खुटहन, जौनपुर। बहरीपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी, मोबाइल और सोने-चांदी के गहनों समेत करीब एक लाख रुपये का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही, पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी राधेश्याम यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात में अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखा सूटकेस तोड़ बाइस हजार नकदी, एक मोबाइल फोन, सोने की चेन व अंगूठी उठा ले गए। घटना के दूसरे दिन सुबह जब घर के कमरे में देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
.jpg)