महाराजगंज (जौनपुर)। शुक्रवार को विकास खण्ड महराजगंज सभागार में ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (वीपीआरपी) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने की, जबकि संचालन का दायित्व एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने निभाया। कार्यशाला के दौरान एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने संबोधन देते हुए कहा कि गांव में गरीबी मिटाना, आजीविका का विकास करना और सामाजिक न्याय एवं समृद्धि को सुदृढ़ करना समूह की महिलाओं का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए समूह की महिलाओं को जागरूक करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है, जिससे गांव के हर तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे हर परिवार और ग्राम का आंकलन करके उनकी प्राथमिक आवश्यकताओं की सूची बनाएं, इसे ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करें और उस पर नियमित रूप से कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण विकास में महिला समूहों की अहम भूमिका पर भी जोर दिया।
कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम, संतोष कुमार और ध्रुव प्रकाश ने कार्यशाला के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक विकास पर चर्चा की। कार्यक्रम में, समूह सखी, आजीविका सखी, स्वास्थ्य सखी, एफएलसीआरपी, ग्राम पंचायत के प्रधानगण सहित अन्य समुदायिक प्रतिनिधि मौजूद थे। जिन्होंने गरीबी उन्मूलन और विकास के लिए सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
.jpg)