Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: युवक को नदी में कूदने की आशंका को लेकर हो रही खोजबीन

Jaunpur News: युवक को नदी में कूदने की आशंका को लेकर हो रही खोजबीन

Jaunpur News: युवक को नदी में कूदने की आशंका को लेकर हो रही खोजबीन
Search is going on for the youth suspected of jumping into the river

तेजीबाज़ार (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मरगुपुर (पलटपुर) गांव निवासी राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम सिंह बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे कधी पुल पर अपनी बाइक और मोबाइल फोन छोड़कर गुम हो गये हैं। उसी समय लगभग 9 बजे 112 नंबर पुलिस की गाडी बरईपार की तरफ आ रही थी तो लावारिस पड़े बाइक और मोबाइल को देखा तो, पुलिस ने घर वालों को इसकी जानकारी दी। 

सूचना मिलते ही बिना देरी किये घर और गांव के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये, और शंका हुई की राजकुमार सिंह नदी में कूदे होंगे, राजकुमार की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही हैं। घर में कोहराम मचा हुआ हैं, वही पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ हैं। थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल ने बताया की गोताखोरो के साथ पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा नाव के सहारे काफी प्रयास करने के बाद जब राजकुमार का कोई पता नहीं चला तो प्रयागराज से एसडीआरएफ की 11 सदस्यों की टीम बुलाई गयी। टीम शनिवार की दोपहर से खोजबीन करने में लगी हुई थी परन्तु कोई सफलता नहीं मिली।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now