जौनपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक, जगदीशपुर के छात्र आदेश उपाध्याय ने बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की सेमेस्टर परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। आदेश ने फाइनल ईयर की परीक्षा में 87.65 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं, जो राज्य स्तर पर सर्वोच्च है।
इस उपलब्धि पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष राखी साहू ने कहा कि, आदेश की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का ही यह परिणाम है। हमें उस पर गर्व है और हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आदेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के शिक्षकों को देते हुए कहाकि, मेरे शिक्षक ही मेरी असली प्रेरणा हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा मार्गदर्शन किया और मेरे माता-पिता ने हर परिस्थिति में मुझे हौसला दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now