बीएचयू में अब वयस्क मरीजों का भी हो सकेगा बोन मैरो ट्रांसप्लांट
संवाददाता - बी पुस्कर
बदलापुर (जौनपुर): वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट ने एक नया इतिहास रच दिया है। अब यहां वयस्क मरीजों का भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। इस यूनिट में हाल ही में एक महिला का सफल ट्रांसप्लांट कर उसे नई जिंदगी दी गई।
बीएचयू के हेमेटोलॉजिस्ट एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. अभिषेक मौर्य (MBBS, DNB) ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी क्षेत्र की एक महिला लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। महिला को बीएचयू अस्पताल लाया गया, जहां उनकी टीम ने गहन परीक्षण और चिकित्सकीय मूल्यांकन के बाद बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू की।
डॉ. मौर्य की अगुवाई में सह-चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया। यह ऑपरेशन बीएचयू की बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का पहला सफल वयस्क ट्रांसप्लांट है। इलाज के बाद महिला की हालत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अब वह स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हैं।
इस सफलता से न केवल महिला के परिजन और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि यह बीएचयू मेडिकल साइंस संस्थान के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब पूर्वांचल के कैंसर पीड़ित मरीजों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मेट्रो शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा
