हुबलाल यादव (जौनपुर)
जौनपुर, 25 जून: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सदर विधानसभा क्षेत्र के अब्बोपुर और मल्हनी क्षेत्र के करसांवा गांव में PDA जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद शंखलाल मांझी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अब्बोपुर चौराहे पर महाराजा निषादराज जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद शंखलाल मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार निषाद, कोल, भील, बिंद, केवट, मल्लाह, मझवार, कहार, कश्यप, रैकवार, बाथम, गोडिया, मछुआरा, आदिवासी और मूलनिवासी समाज के हक और अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़े, दलित, आधी आबादी) को एकजुट कर समाजवादी पार्टी उन्हें उनका सम्मान, अधिकार और सुरक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा, पीडीए समाज की एकजुटता ने पहले दोनों लोकसभा क्षेत्रों में परचम लहराया, अब 2027 में सरकार बनाने का समय है।
आरिफ हबीब, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, श्यामनारायण बिंद और जितेंद्र बिंद ने भी समाज की एकता और अधिकारों की रक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिंद और निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से: मदभारत बिंद, अनवारूल हक गुड्डू, दिलीप प्रजापति, चंद्रशेखर यादव, रमेश बिंद, राजा नवाब, फहद एडवोकेट, डॉ. सुरेन्द्र बिंद आदि शामिल रहे।
स्वागत – वीरेंद्र यादव (विधानसभा अध्यक्ष)
संचालन – रामकेश बिंद (विधानसभा उपाध्यक्ष) ने किया।
