Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Married woman dies under suspicious circumstances in Jaunpur, case registered against 4 people including her husband

Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। अभी 11 माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्थानीय क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी रामविशुन ने अपनी बेटी विजयलक्ष्मी (27) की शादी 11 जून 2024 को सरायमोहिउद्दीनपुर गांव निवासी दूध नाथ के बेटे किशन कुमार से की थी।

Married woman dies under suspicious circumstances in Jaunpur, case registered against 4 people including her husband
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मृतका के पिता राम विशुन ने बताया कि बेटी की शादी के बाद से ही उसके प्रति ससुराल वालों का बर्ताव ठीक नहीं था। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसे घर से अलग कर दिये। शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा यह सूचना मिली कि बेटी विजयलक्ष्मी पंखे से गमछे का फन्दा लगाकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वाले विजयलक्ष्मी का शव देखकर बदहवास हो गये। पिता राम विशुन ने बिलखते हुए कहा कि बेटी की खुशी के लिए हमने उसकी हर ख्वाहिश पूरी की थी। कर्ज और तंगहाली में जीवन यापन करने के बाद भी हमने अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों की हर ख्वाहिश पूरी की, ताकि मेरी बेटी सुख से रहे लेकिन दहेज लोभी परिवार के पास तनिक भी रहम नहीं है।

इसे भी पढ़ें : जौनपुर मे बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई, एक प्रधानाध्यापक निलंबित, 2 का वेतन रोका

मामले में लड़की के पिता राम विशुन ने लड़की की सास सन्ध्या, ससुर दूधनाथ पति किशन कुमार और ननद नेहा पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपित के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now