Type Here to Get Search Results !

सड़क दुर्घटना के 45 मामलों का हुआ निस्तारण, 3.07 करोड़ रुपए मिलेगी क्षतिपूर्ति

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में मतापुर स्थित अधिकरण में न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटना के 45 मामलों का निस्तारण किया गया। पीड़ित परिवारों को 3.07 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी। पीड़ित पक्ष याचीगण की ओर से सर्वाधिक मुकदमों का निस्तारण अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। इसमें पीड़ित परिवारों को 1.12 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी।विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से प्रवीण मोहन श्रीवास्तव द्वारा 14 मुकदमों का निस्तारण कराया गया।

45 road accident cases resolved, compensation of Rs 3.07 crore will be given

लोक अदालत में  दुर्घटना के मुकदमों के निस्तारण में विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से अहम भूमिका निभाने पर बीमा कंपनी के अधिवक्ता घनश्याम प्रसाद ओझा, दिलीप श्रीवास्तव व विवेक श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। न्यायाधीश मनोज कुमार ने कहा कि दुर्घटना में उजड़े परिवारों को जल्द से जल्द ,ज्यादा से ज्यादा क्षतिपूर्ति दिलवाकर अधिकरण उनके जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती है। यही लोक अदालत का उद्देश्य है।यह पुनीत कार्य दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के सहयोग से संभव हो पाता है। इस अवसर पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा,बीएल पटेल,अतुल श्रीवास्तव, सुभाष मिश्र,बृजेश निषाद,निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, राना प्रताप सिंह, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, संतोष सोनकर, ईश्वर यादव, जेसी पांडेय,एके सिंह, बृजेंद्र,अभिनव सिंह,सूर्या सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now