जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में मतापुर स्थित अधिकरण में न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटना के 45 मामलों का निस्तारण किया गया। पीड़ित परिवारों को 3.07 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी। पीड़ित पक्ष याचीगण की ओर से सर्वाधिक मुकदमों का निस्तारण अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। इसमें पीड़ित परिवारों को 1.12 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी।विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से प्रवीण मोहन श्रीवास्तव द्वारा 14 मुकदमों का निस्तारण कराया गया।
लोक अदालत में दुर्घटना के मुकदमों के निस्तारण में विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से अहम भूमिका निभाने पर बीमा कंपनी के अधिवक्ता घनश्याम प्रसाद ओझा, दिलीप श्रीवास्तव व विवेक श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। न्यायाधीश मनोज कुमार ने कहा कि दुर्घटना में उजड़े परिवारों को जल्द से जल्द ,ज्यादा से ज्यादा क्षतिपूर्ति दिलवाकर अधिकरण उनके जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती है। यही लोक अदालत का उद्देश्य है।यह पुनीत कार्य दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के सहयोग से संभव हो पाता है। इस अवसर पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा,बीएल पटेल,अतुल श्रीवास्तव, सुभाष मिश्र,बृजेश निषाद,निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, राना प्रताप सिंह, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, संतोष सोनकर, ईश्वर यादव, जेसी पांडेय,एके सिंह, बृजेंद्र,अभिनव सिंह,सूर्या सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।