Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई, एक प्रधानाध्यापक निलंबित, 2 का वेतन रोका

BSA took strict action in Jaunpur, headmaster suspended, salary of 2 stopped

जौनपुर। जिले मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। तमाम खामियां पाए जाने पर एक प्रधानाध्यापक को निलंबित तथा दो के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया। विकासखण्ड सिकरारा के गोहदा प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था ठीक पाये जाने पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों की प्रशंसा की। सुजानगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नाहरमऊ एवं प्राथमिक विद्यालय कुन्दहा में भी समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए। शैक्षणिक गतिविधियां संतोषजनक रहीं मगर विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। प्रधानाध्यापक को विद्यालय की रंगाई-पुताई सात दिवस के भीतर कराकर साक्ष्य सहित प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया।

BSA took strict action in Jaunpur, headmaster suspended, salary of 2 stopped

प्राथमिक विद्यालय कुंदहा के वित्तीय अभिलेख अद्यतन नहीं पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 96 के सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय का रसोईघर अत्यन्त गंदा एवं भोजन लकड़ी के ईंधन से बनता हुआ पाया गया। विद्यालय में प्राप्त कमियों के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए समस्त कमियों को एक सप्ताह के भीतर दूर कर साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: रोजगार पाकर 549 अभ्यर्थियों के खिले चेहरे

विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय समसपुर एवं प्राथमिक विद्यालय समसपुर निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए। तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित समस्त  शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय समसपुर के प्रधानाध्यापक चन्द्र भूषण की  लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तथा  विद्यालय बन्द पाए जाने पर  निलम्बित कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 44,306 मामलों का निस्तारण - Avp News24

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now