Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: रोजगार पाकर 549 अभ्यर्थियों के खिले चेहरे

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

जौनपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिद्धिकपुर परिसर में एक भव्य अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले का आयोजन नोडल अधिकारी मनीष कुमार पाल की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 1500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 549 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। मंत्री ने आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Jaunpur News: 549 candidates' faces lit up after getting employment

मंत्री जी ने आईटीआई के विद्युत कनेक्शन को शहरी अंचल से जोड़ने की आवश्यकता को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा तथा ऑडिटोरियम, महिला आईटीआई भवन और केंद्रीय विद्यालय के जल्द प्रारंभ होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर मिले हैं। मंत्री जी ने मेले में लगी विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की जानकारी भी ली। कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य ने मंत्री जी का बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी महोदय ने चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से संचालित नवनिर्मित कौशलम् केंद्र का निरीक्षण कर मशीनों और सुविधाओं की जानकारी ली तथा सफल अभ्यर्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 44,306 मामलों का निस्तारण - Avp News24

मंच पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई शाहगंज श्री बृजेश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र सिंहानिया, करंजाकला ब्लॉक के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजकेशर पाल, आईआईए अध्यक्ष बृजेश यादव, हॉकिंस कंपनी के प्रमुख अमित जिंदल, यूएएल के मैनेजर ए.भी. सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी पासवान तथा उद्योग विभाग के अधिकारी श्री जयप्रकाश उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कार्यक्रम की सफलता में वरिष्ठ कार्यदेशक अखिलेश कुमार सिंह, हरेंद्र यादव, अनुदेशक देवेश यादव, शशिकांत सिंहानी, आशीष सिंह, पवन प्रजापति, राकेश पाल, मनीष यादव, प्रधान सहायक मनोज सिंह और रोहित सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन अनुदेशक श्री अजय यादव ने किया। अंत में नोडल प्रधानाचार्य महोदय ने सभी नियुक्ताओं और आयोजन में शामिल समस्त कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा माननीय मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

इसे भी पढ़ें : जौनपुर में सड़क हादसा: आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now