जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बेलछा ग्राम निवासी हरिश्चंद्र यादव (56) शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे लाला बाजार तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वे खून से लथपथ तिराहे के पास पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने 108 एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 10 बजे उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही सिकरारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।